नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी लोगो को यह जानकारी देने जा रहा हूँ की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और हम कैसे यह मार्केटिंग घर बैठे कर सकते है Affiliate marketing
आईये इसे सरल भाषा में समझते है क्या होती है Affiliate marketing
उदाहरण के लिए --- जैसे एक प्रॉपर्टी डीलर किसी दूसरे की प्रॉपर्टी दूसरे व्यक्ति को बेचता है तो उसे कुछ कमीशन मिल जाता है इंटरनेट की दुनिया ने जब से बूम किया है तब से ऑनलाइन मार्केटिंग एक अवसर बन कर सामने आया है असल में इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट या ब्रांड
How to work Affiliate marketing [ एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है ]
यह सवाल का जवाब उन लोगो के लिए इम्पोर्टेन्ट है जो लोग Affiliate marketing करना चाहते है जैसा आप को पहले ही बता चूका हूँ यह मार्केटिंग कमीशन बेस होती है जब कोई अन्य व्यक्ति या कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो वह कम्पनी या आर्गेनाइजेशन अपने प्रोडक्ट्स को उस ब्लॉगर उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है.इसके पश्चात उस blogger को अपने blog या website पर उस लिंक या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है. चूँकि उस blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते हैं इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गए offer को click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस blogger को इसके बदले में commission प्रदान करती है. यहाँ सवाल ये उठता है की ये affiliate program कौन सी कंपनी ऑफर करती है. तो इसका जवाब ये है की internet पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही famous हैं जैसे की amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc. ऐसे सभी तरह के कंपनी affiliate program ऑफर करती है जिसमे आप simply signup या फिर register करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके products को choose करके अपने blog पर उसके link या ads को add कर बहुत पैसे कमा सकते हैं. और sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है.कौनसी कंपनी affiliate program की service देती है इसका पता आप google में search करके पता लगा सकते हैं. जैसे किसी एक कंपनी का नाम लिखिए जैसे मान लीजिये amazon और उस नाम के साथ affiliate लिखिए और google में search करिए, अगर वो कंपनी affiliate program ऑफर करती है तो आपको उसका link वहां से मिल जायेगा और आप आसानी से उस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसके terms and conditions को जरुर पढ़ें.
अलग अलग affiliate program पर depend करता है की वो अपने affiliates को payment देने के लिए कौनसे modes का support करते हैं. पर लगभग सभी program payment के लिए bank transfer और PayPal का इस्तेमाल जरुर करते हैं. Affiliate program में ऐसे कुछ terms use होते हैं जिसके बिनाह पर affiliates को commission दिया जाता है जैसे
1) CPM (Cost Per 1000 impressions): ये एक amount है जो merchant द्वारा (यानि की product के मालिक द्वारा) affiliate (यानि की जो उनके product को promote करता है) को उसके blog के page पर लगाये हुए उन products के ad पर 1000 views हुए हैं तो merchant affiliate को उसके बिनाह पर commission देता है.
3) CPC (Cost per click): affiliate के blog पर लगाये हुए advertisement, text, banner पर visitor के हर click पर उसको commission मिलता है
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है हमारे ब्लॉग को फॉलो करें इस तरह की और जानकारी पाने के लिए
0 टिप्पणियाँ