नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी लोगो को यह जानकारी देने जा रहा हूँ की [ What is a Dark web and surface
web Hindi ] शायद आप में से बहुत कम लोगो को मालूम होगा की इंटरनेट पर हम जो भी सर्च करते है तथा अपना काम करने के लिए जो भी वेबसाइट को सर्च करते है वह सभी वेबसाइट इंटरनेट का सिर्फ 5% हिस्सा है और सिर्फ इस 5 % को हम इस्तमाल करते है बाकि 95 % वेबसाइट ऐसी है जिने हम साधारण यह नार्मल ब्राउज़र से ओपन नहीं कर सकते तथा सर्च भी नहीं कर सकते इस लिए इंटरनेट को तीन हिस्से में बाटा गया है1.SURFACE WEB
2. DEEP WEB
3.DARK WEB
Surface Web [ सरफेस वेब क्या होता है ]
सरफेस वेब क्या होता है हम ऐसे समझ सकते हैं जो काम हम इंटरनेट के द्वारा अपनी डेली लाइफ में करते है या ऑफिशल काम काज में करते है वह पूरे इंटरनेट का 5 % है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सरफेस वेब ही इस्तमाल किया जाता है क्यों की सरफेस वेब का इस्तमाल करने के लिए हमे किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ती हम सभी इंटरनेट की मदद से जो कुछ भी पढ़ रहे है यह लिख रहे है यह देख रहे है यह सभी काम सरफेस वेब की द्वारा होता है और यही सरफेस वेब कहलाता है हम Surface web में किसी वेबसाइट को एक लिमिट रहकर देख सकते है क्योकि यह हमारे हाथ में नहीं होता वेबसाइट का मालिक या ओनर हमे दिखाना चाहता है हम सिर्फ उतना ही देख सकते है वेबसाइट के एडमिन एरिया में यह सब तय होता है की क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं हम वेबसाइट की निजी जानकारी तब तक प्राप्त नहीं कर सकते जब तक एडमिन नहीं चाहें अगर हम कोई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से निकल रहे है परन्तु हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती तो इसका मतलब यह होता है की गूगल के पास जानकारी उपलब्ध नहीं है यह फिर जो हमने सर्च किया है वह सरफेस वेब की जानकरी से अलग है यह फिर गूगल के अपने कायदे कानून होते है इस लिए गूगल अपने दायरे में रहकर काम करता है जिस से किसी देश यह किसी समुदाय को हानि ना हो
google |
Deep Web [ डीप वेब क्या होता है ]
डीप वेब वह कोना है इंटरनेट का वह सबसे अधिक मात्रा में इंटरनेट कवर करता है हम यह कह सकते है की लगभग सारा इंटरनेट डीप वेब में है यह इंटीरनेट का वह हिस्सा है जिसे कोई भी आम यूजर आसानी से इस्तमाल नहीं कर सकता इसको इस्तमाल करने की लिए आप को एक स्पेशल लिंक की जरुरत पड़ सकती है अगर कही से लिंक मिल भी जाये तो भी डीप वेब को इस्तमाल करने की लिए अनुमति लेने होगी आपको बता दे की आपको अनुमति उस साइट या उसके डाटा का इस्तमाल करने की लिए चाहिय होता है तभी आप उसको पूरी तरह से इस्तमाल कर सकते है डीप वेब वेब की जितनी भी वेबसाइट है इनके वेब पेज कभी भी किसी सर्च इंजन इंडेक्स में नहीं होते
Deep Web किस काम में आता है
डीप वेब में किसी भी तरह का डट स्टोर किया जा सकता है ये डाटा कॉन्फिडेंटल भी हो सकता है यह फिर किसी बड़ी कम्पनी का कोई गोपनीए डाटा स्टोर हो यह कोई भी कंपनी हो सकती है उदहारण के लिए डीप वेब में किसी भी गवर्मेंट का डाटा हो सकता है किसी आर्गेनाइजेशन का हो सकता है यह फिर किसी यूनिवर्सिटी का डाटा हो सकता है जितने भी बड़े और इम्पोर्टेन्ट रिसर्चर है जितने भी डेटाबेस स्टोर्ड है बड़े बड़े बैंक्स के जितने भी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन है और सरकार के सीक्रेट प्रोजेक्ट है फाइल्स है वो सब डीप वेब के अंदर ही हो सकती है
Dark Web [ डार्क वेब किसे कहते है ]
इन्टरनेट का वो हिस्सा है जंहा सारे गैर कानूनी काम होते है। Dark Web को इस्तेमाल करने के लिए आपको स्पेशल इंटरनेट ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है जिसे TOR ब्राउज़र कहते है। इसको आप सिर्फ Educational Purpose तक ही सीमित रखे। इसके इस्तेमाल से आप अपने IP एड्रेस को छुपा सकते हैं जिससे कि इंटरनेट पर आपकी पहचान गुप्त रहेगी। डार्क वेब में Access करने के लिए आपको अपनी पहचान छुपाने जरूरी होती है क्योंकि यह काम Illegal है और हम आपको इसको करने की सलाह नहीं देते हैं यह सिर्फ जानकारी के लिए है। Dark Web की कोई अथॉरिटी नहीं है। यहां सब अपने मालिक होते हैं। इसीलिए काली दुनिया भी कहा जाता है। पुलिस की नजर में चाहे कितना ही बडा Crime क्यूं न हो यहां पर यह सब देखा जाता है। यहां पर आप लाइव मर्डर देख सकते हैं। यहां पर ऑनलाइन Drugs खरीद सकते हैं आप चाहें तो किसी भी आतंकी संगठन को डोनेशन दे सकते हैं। यहां चाइल्ड पोर्नोग्राफी, नकली करेंसी, फ्राड करने के तरीके, वायरस, हैकिंग के सॉफ्टवेयर इत्यादि काली दुनिया पर हर समान आप को मिल जाता है। जिसके बारे नही जाने आप वैसी चीजे यहाँ पर खरीद सकते हैं। इस दुनिया में आम पैसा या रुपैया नही चलता है यहाँ पर सारी पेमेंट BitCoin के द्वारा की जाती है।डार्क वेब पर आप किसी की भी ऑनलाइन सुपारी दे सकते हैं। मतलब आप किसी भी इंसान को मारने के लिए वहां पर कांटेक्ट किलर हायर कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट भी मिल जाएगी जिसका नाम हिटमैन है। लेकिन उनकी कुछ कंडीशन है अगर जिसकी सुपारी आप दे रहे हैं वह 16 साल से कम है या फिर वह 10 देशो के किसी देश का नेता न हो।
.......अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दें इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो करें ....
0 टिप्पणियाँ